Breaking NewsentertainmentSpecial

11.09 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुई Kawasaki Ninja ZX-6R

11.09 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुई Kawasaki Ninja ZX-6R

कावासाकी ने नए साल के खास मौके पर अपनी सुपरस्पोर्ट बाइक Ninja ZX-6R भारत में लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 11.09 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। Kawasaki Ninja ZX-6R को कंपनी ने इंडिया बाइक वीक (IBW) में पेश किया था। यह होंडा CBR 650R, अप्रिलिया RS660 और ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 को टक्कर देगी।

क्लिप-ऑन हैंडलबार, रियर-सेट फुटपेग्स, मस्कुलर टैंक,
क्लिप-ऑन हैंडलबार, रियर-सेट फुटपेग्स, मस्कुलर टैंक,

Kawasaki Ninja ZX-6R में अपडेटेड 636cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन दिया है, जिसे नए एग्जॉस्ट हेडर, कैम प्रोफाइल और अपडेटेड एग्जॉस्ट सिस्टम से जोड़ा गया है। इसका इंजन 122.3bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इस बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार, रियर-सेट फुटपेग्स, मस्कुलर टैंक, फ्लश-फिटेड इंडिकेटर्स, अपराइट विंडस्क्रीन, राइडर- ओनली सीट, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और स्प्लिट हेडलैंप कॉन्फ़िगरेशन के साथ LED लाइटिंग कंपोनेंट्स दिए गए हैं।

11.09 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुई Kawasaki Ninja ZX-6R बाइक
11.09 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुई Kawasaki Ninja ZX-6R बाइक

Kawasaki Ninja ZX-6R में ट्रैक्शन कंट्रोल, पावर मोड और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 4.3 इंच का कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में मिलने वाले राइडोलॉजी एप्लिकेशन के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर मिलता है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close