
उन्नाव: बांगरमऊ क्षेत्र में नर्स की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुई हत्या
शव फंदे पर लटका दिया गया। घटना की जानकारी पर पुलिस महकमा हरकत में आया और तहरीर के आधार पर नर्सिंग होम संचालक समेत तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है, वहीं अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।बांगरमऊ में दुल्लापुरवा गांव के पास न्यू नवजीवन नर्सिंग होम संचालित है। यहां पर पास के एक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय युवती नर्स का काम करती थी। उसकी मां ने पुलिस को बताया कि बेटी शुक्रवार शाम अस्पताल में काम के लिए गई थी। शनिवार को सूचना मिली कि बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब वह अस्पताल पहुंची तो देखा कि बेटी का शव छत में बने पिलर की सरिया में रस्सी के सहारे सड़क की ओर लटक रहा था।