प्लास्टिक को चूल्हे पर सेंककर उर्फी जावेद ने तैयार की ‘ब्रालेट’, फैंस ने कहा, ‘उर्फी अब…’
प्लास्टिक को चूल्हे पर सेंककर उर्फी जावेद ने तैयार की 'ब्रालेट', फैंस ने कहा, 'उर्फी अब...'

प्लास्टिक’ को चूल्हे पर सेंककर उर्फी जावेद ने तैयार की ‘ब्रालेट’, फैंस ने कहा, ‘उर्फी अब…’
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें चूल्हे पर लाल कलर की प्लास्टिक को सेंककर बनाई गई ब्रालेट को पहने देखा जा सकता हैlपहली तस्वीर में उर्फी जावेद ने जींस की पीछे की पॉकेट में हाथ रखकर पोज दिया है और वह साइड एंगल से कैमरे को देख रही हैl इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैl वहीं अगली फोटो में उन्होंने हाथ नीचे रखे हैं और वह कैमरे की ओर देख रही हैंl
तस्वीरें शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा है, ‘मैंने एक पीयूसी फैब्रिक लिया है, जो प्लास्टिक की तरह होता हैl इसे मैंने अपने फिटिंग के अनुसार पिघलाया हैl खबर लिखे जाने तक उर्फी जावेद ने तस्वीरें 1 घंटे पहले शेयर की है, जिसे 32000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl उर्फी जावेद की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग हैl इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 30 लाख फॉलोअर्स है, जिनसे वह लगातार बातचीत करती हैंl इसके चलते उनके फैंस भी उन्हें लेकर उत्साहित रहते हैं।