कीचड़ से सना मुक्तिधाम का रास्ता अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान सम्मान से अंतिम संस्कार करने का भी हक़ नहीं
कीचड़ से सना मुक्तिधाम का रास्ता अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान सम्मान से अंतिम संस्कार करने का भी हक़ नहीं

कीचड़ से सना मुक्तिधाम का रास्ता अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान सम्मान से अंतिम संस्कार करने का भी हक़ नहीं
बस्सी क्षेत्र के बड़वा गांव के मुक्तिधाम का रास्ता कीचड़ से सना हुआ है। जिस कारण ग्रामीणों को
मुक्तिधाम पहुंचने में खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। खास बात यह है कि ग्रामीण मुक्तिधाम के
रास्ते की हालत को सुधारे जाने के लिए कई बार जिम्मेदार को बता चुके है। मगर इसके बाद भी
रास्ते की हालत को सुधारा नहीं जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय तो जनप्रतिनिधि व सरकारे वोट मांगने आ जाते है,
लेकिन जब समस्याओं की बात होती है तो कोई दुबारा झांककर भी पीछे नही देखता है इस
रास्ते पर इतना कीचड़ है कि पैदल चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शव यात्रा भी कीचड़ से होकर मुक्तिधाम ले जानी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते पर कीचड़ समस्या काफी दिन से बनी हुई है। जिसके बारे में कई बार ग्राम पंचायत के कर्ताधर्ताओ को बताया जा चुका है। लेकिन पंचायत के कर्ताधर्ता कोई ध्यान नहीं दे रहे है। वैसे तो क्षेत्र में अधिकांश सभी रास्तो के हालात खराब ही है… लेकिन मुक्तिधाम के रास्ते पर कीचड़ की समस्या गंभीर है।जिसका निदान करवाए जाने के लिए कई बार जिम्मेदारों को बता दिया गया है। मगर जिम्मेदार इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहे है। अब इस तस्वीर को देखकर सवाल उठता है कि प्रशासन कोई सुध लेता है या नहीं… यूँही ग्रामीण इस कीचड़ भरे रास्तों को झेलते रहेंगे