
पत्थर से कुचलकर भांजे ने की मामी कि हत्या
मामला कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र का है जहां एक शख्स ने अपनी सगी मामी की हत्या कर दी। इस मकान में भारी पुलिस बल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की यहां जरूर कुछ हुआ है और घर को क्राईम स्पॉट की बैरिकेटिंग से बैरीकेट भी किया गया है जी हैं आपको बता दें कि कानपुर देहात के थाना अकबरपुर का ये सुंदर नगर इलाका है और इस घर में एक महिला का रक्तरंजित शव मिला है जिसकी सूचना पर पुलिस बल और फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर मुआयना कर रही है
दरअसल इस घर में बांदा के रहने वाली एक महिला अपने भांजे पति और तीन बच्चों के साथ रहती थी और यहां किराएंपर रहकर वो आस पास की फैक्ट्री में बतौर मजदूर पाने भांजे के साथ मजदूरी करती थी लेकिन देर रात मामी और भांजे के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो और इसी बीच मृतक माहिला का भांजा राघवेन्द्र अपनी मामी की हत्या कर फरार हो गया।