बुर्क़ा विवाद के बीच मुस्लिम महिला ने चलाई बाइक मुस्लिम महिला का बाइक चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल
हरियाणा के पानीपत से इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्लिम महिला बाइक चलाती हुई नज़र आ रही है.दरअसल, उनके पति की टांग में फैक्चर होने के बाद जानू ने घर की कमाल सम्भाल ली। आपको बता दें कि जानू रोज सुबह 5 बजे उठकर पशुओ से दूध निकाल कर बाइक पर फर्राटे भरती 40 किलोमीटर पानीपत में दूध बेचने जाती है। जिस रोड से महिला बाइक लेकर गुजरती है वहां लोग बस देखते ही रह जाते हैं। क्योंकि जानू बाइक चलाने में इस कदर माहिर हैं कि अच्छे अच्छे भी उनका पीछा नहीं कर पाते।
आपको बता दें कि, जानू ने बताया कि पति की टांग में फैक्चर है ओर बशीर अहमद बीमार रहते हैं,और उपर से रमजान का महीना है। पति के बगैर शहर में दूध पहुचाने वाला कोई नही था। इसलिए उन्होंने खुद फैसला कर लिया कि, अब वे हार नहीं मानेंगी और शहर वो दूध पहुँचाएगी।