CrimeUnnao

फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचा था थाने दरोगा ने गाली देकर किया फरियादी का स्वागत

फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचा था थाने दरोगा ने गाली देकर किया फरियादी का स्वागत

फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचा था थाने दरोगा ने गाली देकर किया फरियादी का स्वागत

सोशल मीडिया पर थाना फतेहपुर 84 में तैनात एक दरोगा का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया वायरल वीडियो में एक फरियादी आने पर अपनी समस्या को लेकर पहुंचा था। मौजूद दरोगा ने समस्या न सुनकर उसे मां-बहन की गालियां देते हुए थाना परिसर से भगा दिया। दरोगा की इस करतूत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्नाव पुलिस पर सवालिया निशान खड़े किए इसके बाद एसपी उन्नाव मामले का संज्ञान लेते हुए दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

थाना फतेहपुर 84 क्षेत्र के रहने वाला एक रिक्शा चालक अपनी फरियाद लेकर थाना हाजा पर पहुंचा था फरियादी की शिकायत है कि उसका ई-रिक्शा बांगरमऊ थाना क्षेत्र में चलता है बीते दिनों फाइनेंस कंपनी ने बिना बताए कि रिक्शे को खड़ा करा दिया बात करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। थाने पर मौजूद दरोगा आजाद यादव ने पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं की उल्टे उसी को काटने लगे। वायरल वीडियो का एसपी ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लिया और जांच क्षेत्राधिकारी सफीपुर अंजनी राय को सौंपी। जांच के बाद एसपी ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close