
फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचा था थाने दरोगा ने गाली देकर किया फरियादी का स्वागत
सोशल मीडिया पर थाना फतेहपुर 84 में तैनात एक दरोगा का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया वायरल वीडियो में एक फरियादी आने पर अपनी समस्या को लेकर पहुंचा था। मौजूद दरोगा ने समस्या न सुनकर उसे मां-बहन की गालियां देते हुए थाना परिसर से भगा दिया। दरोगा की इस करतूत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्नाव पुलिस पर सवालिया निशान खड़े किए इसके बाद एसपी उन्नाव मामले का संज्ञान लेते हुए दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
थाना फतेहपुर 84 क्षेत्र के रहने वाला एक रिक्शा चालक अपनी फरियाद लेकर थाना हाजा पर पहुंचा था फरियादी की शिकायत है कि उसका ई-रिक्शा बांगरमऊ थाना क्षेत्र में चलता है बीते दिनों फाइनेंस कंपनी ने बिना बताए कि रिक्शे को खड़ा करा दिया बात करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। थाने पर मौजूद दरोगा आजाद यादव ने पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं की उल्टे उसी को काटने लगे। वायरल वीडियो का एसपी ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लिया और जांच क्षेत्राधिकारी सफीपुर अंजनी राय को सौंपी। जांच के बाद एसपी ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया