
तालिबानी सज़ा का शिकार हुआ युवक गाँव वालों ने चोरी के शक में युवक को रात भर पेड़ से बाँध कर पीटा
गोंडा:उत्तर प्रदेश के गोंडा में युवक को रात में चोर समझकर पेड़ से बांधकर कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. अब पिटाई करने वाले उन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पूरा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र का है जहां क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की थी. युवक के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. वीडियो के आधार पर जब सीओ सिटी ने पूरे मामले की जांच की तो सामने आया कि ये युवक इटियाथोक थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव का रहने वाला है जिसका नाम मंकी उर्फ सरपंच है और गांव के कुछ लोगों ने चोर समझकर इसकी पिटाई की थी…तो वहीँ, पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा लिखते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.