शॉर्ट अटेंडेंस के चलते एचबीटीयू के छात्र छात्राओं को परीक्षा देने से रोक गया
परीक्षा का नोटिस मिलने के साथ ही उन सभी बच्चों की एक लिस्ट भी जारी की गई जो परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल है और जो परीक्षा में नहीं बैठ सकते ।

कानपुर;
एचबीटीयू में आज सैकड़ों छात्र छात्राएं धरने पर बैठ गए । छात्र छात्राओं का कहना है कि एचबीटीयू प्रशाशन अटेंडेंस में गोलमाल करता है और शार्ट अटेंडेंस के बहाने छात्रों को परीक्षा में बैठने से रोक रहा है । छात्र छात्राओं का कहना है कि एचबीटीयू प्रशाशन द्वारा परीक्षा नोटिस अचानक जारी कर दिया गया उन्हें इसकी जानकारी कुछ समय पूर्व में दी जानी चाहिए थी । एचबीटीयू परिसर में छात्र छात्राओं का हंगामा बढ़ता देख पुलिस को सूचना दे दी गई । हालात की गंभीरता देखते हुए नवाबगंज थाने की फोर्स फौरन मौके पर पहुंच गई और छात्र छात्राओं से शांति पूर्वक बैठ कर मामले का हल निकालने को कहा गया है ।
आपको बता दें कि इस समय सभी विश्वविद्यालयओं में सेमेस्टर परीक्षा शुरू हो चुकी है जिसमें कानपुर के एचबीटीयू में भी परीक्षा का नोटिस बच्चों को दे दिया गया । परीक्षा का नोटिस मिलने के साथ ही उन सभी बच्चों की एक लिस्ट भी जारी की गई जो परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल है और जो परीक्षा में नहीं बैठ सकते । बस इसी लिस्ट के आने के बाद से छात्र छात्राओं में नाराजगी की लहर दौड़ गई । ऐसी ही एक छात्रा तनीषा तिवारी बताती है कि उनको एचबीटीयू प्रशाशन ने यह कह कर परीक्षा देने से रोक दिया कि उनकी कॉलेज में उपस्थिति कम रही है यानि कि उनकी अटेंडेंस शॉर्ट है । जबकि तनीषा का कहना है कि वह केवल कुछ खास मौकों पर ही कॉलेज में नहीं उपस्थित रहीं थी वैसे वह लगातार कॉलेज आती है और अपनी क्लास रेगुलर लेती है । वहीं चौथे सेमेस्टर की परीक्षा से वंचित किए गए छात्र कुणाल सिंह का कहना है कि कॉलेज में 75 % अटेंडेंस का रुल अचानक लागू कर दिया गया उन्होंने पहले भी तीन बार परीक्षा दी है लेकिन कभी भी ऐसे किसी कारण के चलते उन्हें परीक्षा से नहीं रोका गया ।
अब देखना यह है कि एचबीटीयू प्रशाशन इन आंदोलनरत छात्र छात्राओं को किस तरह से लेता है और आगे क्या कार्यवाही करता है ।