BIHARCrime

ICDS क्लर्क का जाम छलकाते वीडियो हुआ वायरल, क्लर्क ने युवक से काम के बदले मांगी थी रिश्वत

ICDS क्लर्क का जाम छलकाते वीडियो हुआ वायरल, क्लर्क ने युवक से काम के बदले मांगी थी रिश्वत

ICDS क्लर्क का जाम छलकाते वीडियो हुआ वायरल, क्लर्क ने युवक से काम के बदले मांगी थी रिश्वत

बक्सर में श्यामाचरण नाम के क्लर्क का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है…जिसमें वे शराब पीते हुए नज़र आ रहे हैं…आपको बता दें कि ये सरकारी अफसर हैं इसलिए इन्हे सरकार का कोई डर नहीं। तो वहीँ, फरवरी का यह वीडियो अब मई में वायरल हो रहा है… फरवरी की गुनगुनी ठंड में शराब संग घूस की मांग करने वाले श्यामाचरण को अंदाजा नहीं होगा कि अगर वे काम नहीं करेंगे तो उनका शराब पीने वाला वीडियो इतनी तेज़ी से वायरल हो जाएगा।

वहीँ, विनोद की मानें तो जब वह पैसे लेकर श्यामाचरण के पास पहुंचे तो वह शराब की बोतल लेकर बैठे थे और लगातार शराब पिए जा रहे थे…श्यामाचरण का सरेआम शराब पीने का वीडियो सामने भी नहीं आता अगर विनोद का काम हो गया होता। विनोद का काम नहीं हुआ तो उसने इस वीडियो को वायरल कर दिया। वहीँ, इस वीडियो के सामने आने के बाद जब श्यामाचरण से इस वायरल वीडियो के बारे में बात की गई तो श्यामाचरण ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close