CrimeMadhya Pradesh
दूल्हे ने एक ही मंडप में तीन दुल्हनों से की शादी ,अनोखे विवाह को देखने के लिए उमड़ी जनता की भीड़
दूल्हे ने एक ही मंडप में तीन दुल्हनों से की शादी ,अनोखे विवाह को देखने के लिए उमड़ी जनता की भीड़

दूल्हे ने एक ही मंडप में तीन दुल्हनों से की शादी ,अनोखे विवाह को देखने के लिए उमड़ी जनता की भीड़
मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले के नानपुर गांव में अनोखी शादी हुई. इस शादी में एक दूल्हे ने एक ही मंडप में तीन दुल्हनों के साथ जीने-मरने की कसम खाई. ये अनोखी शादी नानपुर गांव के मोरी फलिए में हुई. दूल्हे समरथ ने दुल्हन नान बाई, मेला ओर सकरी के साथ एक ही मंडप में शादी की. इस अनोखे विवाह को देखने लोगों की भीड़ लग गई. समरथ को इन तीनों लड़कियों के साथ अलग-अलग समय पर प्यार हुआ. अब तीनों ने एक साथ उसके साथ आदिवासी रीति-रिवाज से शादी की.
जानकारी के मुताबिक, समरथ मौर्य तीनों लड़कियों को अलग-अलग समय पर भगाकर लाया था. ये शादी उसने 15 साल बाद की. खास बात तो यह भी है कि 3 प्रेमिकाओं से हुए 6 बच्चों की मौजूदगी में उसने यह शादी की.