
JDU विधायक का अनोखा अंदाज़ आया सामने बॉलीवुड गाने पर जमकर नाचे गोपाल मंडल
भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल अरसे बाद एक बार फिर एक शादी समारोह में अपनी दिलरुबा की तलाश में दिलवर बनकर स्टेज पर चढ़ गए। अब विधायक ठहरे, जहां जाते हैं इनके पीछे लाव-लश्कर खुद साथ हो लेता है। स्टेज पर बच्चे डांस कर रहे थे। उन्हें देख विधायक ने … होश ना खबर है, ये कैसा असर है, तुमसे मिलने के बाद दिलबर…दिलबर-दिलबर…डांस शुरू कर दिया।
बता दें कि गोपाल मंडल डांस करते-करते हाथ-पांव हिलाते-हिलाते अपने कुर्ते के दोनों छोर भी हिलाने लगे। इस बीच दिलबर-दिलबर के गीत से लय बनाने का प्रयास करते तेज डांस कर रहे विधायक को पहले से वहां डांस कर रही एक बच्ची और एक किशोर हतप्रभ हो उन्हें निहार रहा था कि स्टेज पर आखिर यह कौन शख्स आ धमका और डांस के नाम उछल-उछल कर शरीर के साथ-साथ स्टेज ही हिला रहा है। कौतुहल भरी हैरानी के बीच दोनों बच्चे विधायक को पहचान भी नहीं रहे थे। वहीं, विधायक भी नांचते-नांचते पसीने से तर होने लगे थे। पहले से खादी कुर्ता और बंडी में टाइट थे, डांस से पसीने-पसीने हो गए थे।