
पार्किंग में जगह ना मिलने पर गुस्से से आग बबूला हुई महिला महिला ने कार पर जमकर बरसाए डंडे
नोएडा के सेक्टर-78 में एक युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां पार्किंग को लेकर एक युवती ने कार पर जमकर डंडे बरसा दिए। सिक्योरिटी गार्ड के समझाने और बार-बार मना करने के बाद भी युवती नहीं मानी। थोड़ी देर में जिसकी कार थी वह युवक भी वहां आ गया। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तो वहीँ, सोसाइटी वासियों का कहना है, यहां हमेशा से पार्किंग को लेकर विवाद होता रहता है। ऐसे में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवती कार पर लाठी बरसा कर पार्किंग को लेकर अपना गुस्सा उतार रही है। बताया गया कि जिस स्थान पर कार खड़ी थी, वहां युवती स्कूटी पार्क करती थी।
सोसाइटी वासियों ने बताया, ये कार एक बर्तन व्यापारी की है। वहीं युवती का आरोप है कि कार मालिक ने पहले युवती की स्कूटी का लॉक तोड़ा, उसके बाद अपनी कार खड़ी की। इसको लेकर उसने कार पर डंडे बरसाए।