ASAMCrime

महिला पुलिस अधिकारी को पता चला मंगेतर है फ्रॉड गिरफ्तार कर भेज दिया जेल

महिला पुलिस अधिकारी को पता चला मंगेतर है फ्रॉड गिरफ्तार कर भेज दिया जेल

महिला पुलिस अधिकारी को पता चला मंगेतर है फ्रॉड गिरफ्तार कर भेज दिया जेल

असम में फर्जी पहचान बताना एक शख्स को बहुत भारी पड़ा है. शादी के कुछ महीने पहले ही उसे धोखाधड़ी के आरोप में उसकी ही मंगेतर ने गिरफ्तार कर लिया है. शादी से कुछ महीने पहले असम की महिला सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा ने अपने मंगेतर राणा पोगग को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.मंगेतर ने खुद को ऑयल इंडिया लिमिटेड का पीआर अधिकारी बताया था. आरोपी ने लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये वसूले थे. करोड़ों रुपये की धांधली के बाद आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा ने अपने मंगेतर को गिरफ्तार कर नागांव पुलिस को सौंप दिया.

आरोपी के खिलाफ नंगाव में ही धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था. दोनों के बीच बीते अक्टूबर से ही बातचीत चल रही थी और वे इस साल नवंबर में शादी करने वाले थे.बता दें की आरोपी ने जुनमोनी राभा से जनवरी 2021 में मुलाकात की थी, तब उसकी तैनाती माजुली में हुई थी. कुछ महीनों बाद दोनों के परिवारों की सहमति से सगाई हो गई. नागांव ट्रांसफर होने के बाद महिला अधिकारी को अपने मंगेतर पर शक हुआ. महिला अधिकारी को पता चला कि उसके पास कोई नौकरी नहीं है.मंगेतर ने कहा था कि वह उससे दूर रहना बर्दाश्त नहीं कर सकता इसलिए माजुली में ही रहेगा. उसे ट्रांसफर नहीं दिया जा रहा है. उसने कहा कि उसका ट्रांसफर सिलचर किया जा रहा है, जहां वह जाना नहीं चाहता है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close