पत्नी को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
पत्नी को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

चंबा: पत्नी को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
पति ने गुस्से में महिला के सिर पर डंडे से वार कर दिए। इससे महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
उसे वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।मंगलवार रात को दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था।
इस बीच, पति ने गुस्से में महिला के सिर पर डंडे से वार कर दिए।
हिमगिरी पंचायत प्रधान चंपा देवी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने महिला बच्चों से घटना को लेकर पूछताछ की। इसमें महिला और उसके पति के बीच विवाद की
बात सामने आई। महिला के पांच बच्चे हैं। महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने बताया कि हिमगिरी पंचायत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल डंडे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।