
शिवलिंग की परिक्रमा कर ‘नंदी’ ने त्याग दिए प्राण आज तक नहीं देखा होगा शिव शंकर का ऐसा भक्त
यह अद्भुत अविस्मरणीय और अकल्पनीय घटना प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जारचा थाना क्षेत्र के ग्राम
ऊंचा अमीरपुर में शुक्रवार सुबह दस बजे उस समय घटित हुई जब मंदिर परिसर में कुछ स्थानीय लोग मौजूद थे। चश्मदीदों ने बताया कि बाबा भोलेनाथ के मंदिर में शांत भाव से पहुंचे नंदी कालिया ने शिव लिंग की परिक्रमा कर शिव की पिंडी को चाट कर प्राण त्यागने की घटना को खुली आंखों से देखा है। शिव मंदिर में प्राण त्यागने वाले कालिया नंदी को जिन लोगों ने देखा तो वह अद्भुत,अविस्मरणीय एवं अकल्पनीय घटना के प्रति श्रद्धा भाव से नतमस्तक हो उठे। नंदी की समर्पित भाव से की गई शिव की अराधना और पुण्य आत्मा द्वारा नश्वर शरीर त्यागने घटना की खबर गांव में फैली, वैसे ही वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने कालिया नंदी के मृत शरीर पर पूजा अर्चना कर चादरें डालना शुरू कर दिया। इस घटना की क्षेत्र में काफी चर्चा है। ग्रामीण जितेंद्र सिंह का कहना है कि शिव शंकर का ऐसा भक्त कभी न देखा और न सुना। दरअसल कलयुग में यह अनूठी घटना है कि शिव के प्रिय नंदी के स्वरूप सांड ने मंदिर शिव मंदिर में स्थापित शिव परिवार की परिक्रमा कर अपने प्राण त्यागे हों।