पति ने तलाक के पेपर थमाकर निकाल दिया बाहर ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई महिला
पति ने तलाक के पेपर थमाकर निकाल दिया बाहर ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई महिला

पति ने तलाक के पेपर थमाकर निकाल दिया बाहर ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई महिला
उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी ससुराल की चौखट पर बैठकर रोती बिलखती दिखाई दे रही है. यह मामला नई मंडी क्षेत्र की पारस एन्क्लेव कॉलोनी का बताया जा रहा है, जहां गुरुवार की शाम मोदीनगर निवासी चीना मित्तल नाम की एक महिला अपने मायके से अपनी ससुराल लौटी थी. महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे घर के अंदर नहीं जाने दिया, जिसपर पीड़ित महिला चीना अपनी ससुराल की चौखट पर ही धरने पर बैठ गई. अपनी ससुराल की चौखट पर बैठी चीना का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसके बाद पीड़ित महिला के मायके वाले मौके पर पहुंच गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने भी आनन-फ़ानन में पहुंचकर महिला को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन महिला टस से मस नहीं हुई. पीड़ित महिला चीना का कहना है कि लगभग 12 साल पहले उसकी शादी प्रतीक मित्तल नाम के व्यक्ति से हुई थी जो कि शहर का एक प्रतिष्ठित व्यापारी है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति उसे पिछले 4 सालों से परेशान करता था और उसका किसी अन्य महिला से भी अफ़ेयर चल रहा है. इसके चलते आज जब वह अपने ससुराल पहुंची तो उसके पति ने उसे तलाक के पेपर देकर घर से निकाल दिया.