युवक ने कार के दरवाज़े पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट युवक के स्टंट का वीडियो हुआ वायरल
युवक ने कार के दरवाज़े पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट युवक के स्टंट का वीडियो हुआ वायरल

युवक ने कार के दरवाज़े पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट युवक के स्टंट का वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक युवक ने कार की ड्राइविंग सीट को छोड़कर खतरनाक स्टंट किया, जिसके बाद वो मुश्किल में पड़ गया. गाजियाबाद पुलिस ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. आपको बता दें कि खतरनाक स्टंट वाला युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. युवक की तलाश की जा रही है.वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक ड्राइविंग सीट छोड़कर गाड़ी के दरवाजे पर लटक जाता है और स्टंट करने लगता है.
कभी वो सीट पर पैर रखकर कार के दरवाजे पर बैठ जाता है तो कभी वो ड्राइविंग सीट छोड़कर खड़ा हो जाता है और अपने बाल संवारने लगता है. इस दौरान उसकी कार का अगला दरवाजा खुला रहता है…गौरतलब है कि गाजियाबाद पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.