bliyaCrime

एंबुलेंस में नहीं था तेल मरीज ठेले पर पहुंचा अस्पताल

एंबुलेंस में नहीं था तेल मरीज ठेले पर पहुंचा अस्पताल

एंबुलेंस में नहीं था तेल मरीज ठेले पर पहुंचा अस्पताल

बलिया जिले की स्वास्थ्य सेवाएं लगातार कटघरे में खड़ी हो रही हैं।नया मामला रेवती क्षेत्र का है। कुछ लोग मरीज को ठेले पर ले जा रहे हैं, इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। मरीज जितेंद्र तुरहा (27) पुत्र हीरालाल तुरहा रेवती कस्बे के वार्ड नंबर 10 का निवासी है। शुक्रवार को उसके सिर में तेज दर्द होने लगा। बलिया जाने के लिए जब स्वजन ने एंबुलेंस की मांग की तो बताया गया कि उसमें तेल नहीं है। स्वजन मरीज को लेकर डेढ घंटे तक सीएचसी पर फंसे रहे। अंतत: अस्पताल की ओर से एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं कराई जा सकी।

विवश होकर स्वजन उसे ठेले पर रखकर ही बलिया के लिए चल पड़े। रेवती पावर हाउस के समीप नगर के चंदन सिंह की नजर जब ठेले पर पड़ी तो उन्होंने टेंपो से बलिया भेजवाया।जिले में डेढ़ माह के अंदर ठेले पर मरीज ले जाने का यह तीसरा मामला है। वहीं जब इस संबंध में बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज पांडे से पत्रकारों द्वारा बातचीत की गई है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close