प्रेम विवाह के बाद पति के लिए चीखती रही पत्नी ,घसीट कर ले गए मां-बाप
प्रेम विवाह के बाद पति के लिए चीखती रही पत्नी ,घसीट कर ले गए मां-बाप

प्रेम विवाह के बाद पति के लिए चीखती रही पत्नी ,घसीट कर ले गए मां-बाप
महाराष्ट्र के अमरावती में बेटी के लव मैरिज करने से नाराज माता-पिता ने उसे ससुराल से जबरीन घसीटा और अपने साथ लेकर गए. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता को उसके पति के पास वापस छोड़ दिया. लड़की के परिवार वालों को जब पता चला कि उनकी बेटी श्रेया साबले ने प्रतीक तरस के साथ शादी कर ली है तो वे आगबबूला हो गए. कुल 12 लोगों के साथ वे लड़के के घर पहुंचे. पहले उन्होंने लड़की को घर चलने को कहा. लेकिन जब लड़की ने मना कर दिया तो वे उसे जबरदस्ती घसीटते हुए वहां से ले जाने लगे.
बताया जा रहा है कि इस दौरान कोई भी बीच-बचाव के लिए आ रहा था तो लड़के के परिजन उनके साथ मारपीट कर रहे थे. लड़की का पति इसकी शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन गया तो उन्होंने भी उसकी कंप्लेंट दर्ज नहीं की. लेकिन पुलिस को उस समय एक्शन लेना पड़ गया जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.