CrimeGujrat

भागवत कथा में हुई नोटों की बारिश NCP विधायक ने कांग्रेस व BJP नेताओं पर की डॉलर्स की बारिश

भागवत कथा में हुई नोटों की बारिश NCP विधायक ने कांग्रेस व BJP नेताओं पर की डॉलर्स की बारिश

भागवत कथा में हुई नोटों की बारिश NCP विधायक ने कांग्रेस व BJP नेताओं पर की डॉलर्स की बारिश

जामनगर में आयोजित कथा में लोकदैरा से एनसीपी विधायक कंधल जडेजा ने भाजपा और कांग्रेस विधायकों भारतीय रुपए और डॉलर की गड्डी उड़ाई।पोरबंदर से एनसीपी के विधायक कंधल जडेजा ने विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा पर भी 2,000 रुपए के नोटों की बौछार की। कच्छ के सांसद और भाजपा के स्टेट चीफ सेक्रेटरी विनोद चावड़ा, अल्पेश ठाकोर, भागवत कथा के आयोजक विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा के साथ-साथ कांग्रेस विधायक विक्रम मैडम उन नेताओं में शामिल थे, जिन्हें एनसीपी विधायक कंधल जडेजा ने 500 और गुलाबी 2000 के नोटों से नहला दिया।

आपको बता दें कि कथा के दौरान हर जगह सिर्फ नोट ही दिख रहे थे। इतना ही नहीं कथा में शामिल होने आए कुछ विदेशी मेहमानों ने इस मौके का जमकर लुत्फ उठाया।भारतीय नोटों की बारिश देख उन्होंने भी विदेशी नोट उड़ाने शुरू कर दिए।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close