पिता के सामने बिकिनी पहनकर केक काटने पर ट्रोल हुईं आइरा खान
पिता के सामने बिकिनी पहनकर केक काटने पर ट्रोल हुईं आइरा खान

पिता के सामने बिकिनी पहनकर केक काटने पर ट्रोल हुईं आइरा खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की तरह ही उनकी बेटी आइरा खान हमेशा ही खबरों में छाई रहती है। हाल ही में आइरा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।बर्थडे पर आइरा को पिता संग बिकिनी में केक काटते देख सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए और उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं। इस मौके पर आमिर के साथ उनकी पहली पत्नी रीना भी मौजूद थीं। आइरा खान को इन्हीं तस्वीरों पर कुछ यूजर्स ने खरी-खोटी सुना दी और बेहूदा कॉमेंट किए। ट्रोल करने वालों को न ही आमिर ने जवाब दिया न ही आइरा ने।
सिंगर सोना महापात्रा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम आकउंट पर एक पोस्ट शेयर कर ट्रोल्स को जमकर लताड़ा। सोना ने आइरा का सपोर्ट करते हुए कहा कि वह अब 25 साल की हो चुकी हैं और उन्हें अपनी पसंद-नापसंद के लिए अपने पापा की परमिशन की जरुरत नहीं है।सोना पोस्ट में लिखती हैं, ‘डियर इंडिया, जो लोग आइरा खान को उनके बर्थडै पर पहने हुए कपड़ों को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं या फिर इसे इस बात से जोड़कर देख रहे हैं कि आमिर खान ने क्या कहा, कहा भी या नहीं तो प्लीज ध्यान रखो… वह 25 साल की है