इस शराबी का कॉन्फिडेंस देखकर चकरा जाएगा Nitish Kumar का माथा
एक शराब के नशे में धुत्त सीधे सीएम नीतीश कुमार से सवाल कर रहा है कि बिहार में शराबबंदी कहां है. हमने 100 रुपए में 1 बोतल शराब पी है. बंदी है तो शराब कहां से मिल रही है.बिहार में शराबबंदी के समय से सीएम हमेशा विपक्ष पार्टी के सवालों के घेरे में रहे हैं

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद भी लोग पीने से नहीं मान रहे. हर रोज कोई न कोई शराबी शराबबंदी की पोल खोलते नजर आ जाता है. फिर भी सरकार कहती है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. ताजा मामला बिहार के औरंगाबाद है, जहां एक शराब के नशे में धुत्त सीधे सीएम नीतीश कुमार से सवाल कर रहा है कि बिहार में शराबबंदी कहां है. हमने 100 रुपए में 1 बोतल शराब पी है. बंदी है तो शराब कहां से मिल रही है.बिहार में शराबबंदी के समय से सीएम हमेशा विपक्ष पार्टी के सवालों के घेरे में रहे हैं. लेकिन इस बार को विपक्ष नहीं खुल शराबी सीएम नीतिश कुमार से सवाल कर रहा है. एक और छपरा में जरीली शराब से मौतों को लेकर घमासान मचा है. वहीं हर रोज शराबी का वीडियो सामने आने के बाद सरकार की किचकिच हो रही है. विपक्ष पूर्ण शराबबंदी को पूरी तरह विफल करार देते हुए सरकार पर हमलावर है. वहीं शराबी भी सरकार को निशाने पर ले रहा है, जो पूर्ण शराबबंदी की पोल खोल रहा है. शराबबंदी की विफलता की कुछ ऐसी ही पोल खोल बात औरंगाबाद के दाउदनगर थाना में सुनने को मिला. एक शराबी ने पकड़े जाने पर सिस्टम को नंगा कर दिया.दरअसल, दाउदनगर थाना में एक शराबी ने नशे जमकर हंगामा किया. फिर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में ही उसने शराबबंदीकी पोल खोल कर रख दी. शराबी चिल्ला-चिल्ला कर कहा कि बिहार में हर जगह शराब बिकती है. टल्ली होने के बावजूद उसने पूर्ण शराबबंदी को कारगर बनाने के टिप्स भी बताए. कहा कि जब तक सरकारी अधिकारी के साथ-साथ युवा नहीं चाहेगा तब तक राज्य में शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगेगी. कहा कि हां मैने 100 रुपए में एक बोतल शराब पी है. शराब हर जगह मिलती है. शराबी के हंगामें से पुलिस भी हैरान है. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.




