
BJP सांसद ने ने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने पर परिवार संग लगाए ठुमके
दरअसल फतेहपुर सीकरी से भाजपा सांसद राजकुमार चाहर दादा बन गए । उनके घर में बेटी पैदा हुई है। पोती होने पर उन्होंने मंगलवार रात जश्न मनाया। इसमें उन्होंने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने पर जमकर डांस किया। सांसद चाहर ने अपने पूरे परिवार के साथ जमकर डांस किया। उनके साथ उनकी पत्नी, दोनों बेटे और रिश्तेदार भी मौजूद थे सांसद चाहर ने बताया कि उनके बड़े बेटे परमवीर और बहू मोनिका को 21 अप्रैल को बेटी हुई है। परमवीर खेती और घर का काम देखते हैं। बहू हाउस वाइफ है। परिवार में पहली बेटी होने पर पैतृक गांव गढ़ी कालिया में पार्टी हुई। इसमें करीब 1000 लोग शामिल हुए थे।उन्होंने कहा कि बेटी है तो मंगल है, बेटी देश का आने वाला कल है।