
भरी गर्मी में कार ने विधायक जी को कराई कसरत BJP विधायक का कार को धक्का मारते वीडियो वायरल
शिवपुरी के कोलारस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने साथियों के साथ अपनी कार को धक्का लगाते नजर आ रहे हैं। विधायक का यह वीडियो सामने आने के बाद अब विरोधी उन पर तंज कस रहे हैं। एक ने कमेंट में लिखा – डीजल खत्म, क्या यही हैं, अच्छे दिन। कुछ ने लिखा – जब बीजेपी विधायक ही धक्का मार रहे हैं तो आमजनों का क्या हश्र होता होगा। वहीँ वीडियो के सामने आते ही कुछ यूजर्स बोले – महंगाई डायन ने बीजेपी विधायक को भी नहीं छोड़ा, जिसके चलते उन्हें धक्का लगाना पड़ रहा है। एक ने चंदा इकठ्ठा कर डीजल-पेट्रोल भरवाने की बात कही।हालांकि विधायक ने कार में तकनीकी खराबी की बात कही।