CrimeFatehpur

अश्लीलता के अड्डे में तब्दील हुआ शिक्षा का मंदिर प्राथमिक विद्यालय में लगे बार बालाओं के ठुमके

अश्लीलता के अड्डे में तब्दील हुआ शिक्षा का मंदिर प्राथमिक विद्यालय में लगे बार बालाओं के ठुमके

अश्लीलता के अड्डे में तब्दील हुआ शिक्षा का मंदिर प्राथमिक विद्यालय में लगे बार बालाओं के ठुमके

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के रतन तारा गाँव में एक तिलक का कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें बार बालाओं के साथ जमकर गाँव के युवकों ने ठुमके लगाए। हद तो तब हो गई जब सारी मर्यादाओ को ताक पर रख कर ये कार्यक्रम शिक्षा के मंदिर में हुआ…दरअसल, ये अश्लीलता भरा डांस गाँव के ही एक प्राथमिक विद्यालय में कराया गया। तो वहीँ, बार बालाओं के इस डांस का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

बता दें कि इस पूरे वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद मामला प्रशासन के संज्ञान तक भी पहुंचा। अब देखना ये है कि शिक्षा के मंदिर में हो रही इस फूहड़ता पर प्रशासन द्वारा आखिर क्या कार्यवाई की जाती है। जिससे दुबारा इस तरह की घटना को अंजाम देने का कोई साहस न कर सके।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close