
अश्लीलता के अड्डे में तब्दील हुआ शिक्षा का मंदिर प्राथमिक विद्यालय में लगे बार बालाओं के ठुमके
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के रतन तारा गाँव में एक तिलक का कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें बार बालाओं के साथ जमकर गाँव के युवकों ने ठुमके लगाए। हद तो तब हो गई जब सारी मर्यादाओ को ताक पर रख कर ये कार्यक्रम शिक्षा के मंदिर में हुआ…दरअसल, ये अश्लीलता भरा डांस गाँव के ही एक प्राथमिक विद्यालय में कराया गया। तो वहीँ, बार बालाओं के इस डांस का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
बता दें कि इस पूरे वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद मामला प्रशासन के संज्ञान तक भी पहुंचा। अब देखना ये है कि शिक्षा के मंदिर में हो रही इस फूहड़ता पर प्रशासन द्वारा आखिर क्या कार्यवाई की जाती है। जिससे दुबारा इस तरह की घटना को अंजाम देने का कोई साहस न कर सके।