bollywoodentertainment

परेशान होकर बोलीं आलिया की सास ,तू क्यों पड़ा है…?मेरी बहू के पीछे

परेशान होकर बोलीं आलिया की सास ,तू क्यों पड़ा है...?मेरी बहू के पीछे

परेशान होकर बोलीं आलिया की सास ,तू क्यों पड़ा है…?मेरी बहू के पीछे

नीतू कपूर अपनी बहू आलिया भट्ट से बेशुमार प्यार करती हैं और उनके साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं. यही वजह है कि नीतू कपूर जहां भी जाती हैं, उनसे उनकी बहू आलिया भट्ट के बारे में ही सवाल किए जाते हैं.दरअसल, डांस दीवाने जूनियर के सेट के बाहर नीतू कपूर को देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद करना शुरू कर दिया. नीतू कपूर भी इस खास मोमेंट का फायदा उठाते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो का प्रमोशन करती हुई नजर आईं.फिल्म का नाम सुनकर पैपराजी नीतू कपूर से सवाल करते हैं कि फिल्म में आपकी बहू हैं कियारा जी, उनकी भी फिल्म आ रही है.

इस सवाल पर नीतू कपूर कहती हैं- तू मेरी बहू के पीछे क्यों पड़ा है यार? इसपर पैपराजी कहते हैं- बहू अच्छी लगती है. भले फिर आलिया जी हों या फिर कियारा जी हों. बता दें कि फिल्म जुग जुग जियो में नीतू कपूर के साथ वरुण धवन और कियारा आडवाणी अहम रोल में नजर आएंगे. करण जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close