bollywood

सिंगर जुबिन नौटियाल ने खुद बताया कैसी है अब तबीयत…

बॉलीवुड को कई हिट और बेहतरीन गाने देने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल चोटिल हो गए थे...वो अपने ही घर की सीढ़ियों से गिर गए थे, जिसके बाद उनको चोट लग गई थी...वो अस्पताल में भर्ती हुए थे...बताया गया था की उनकी कोहनी टूट गई है और पसलियों में भी क्रैक आ गया है...इतना ही नहीं, सिर में भी चोट लगने की बात कही गई थी...अब सिंगर ने खुद अपना हेल्थ अपडेट शेयर दिया है

बॉलीवुड को कई हिट और बेहतरीन गाने देने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल चोटिल हो गए थे…वो अपने ही घर की सीढ़ियों से गिर गए थे, जिसके बाद उनको चोट लग गई थी…वो अस्पताल में भर्ती हुए थे…बताया गया था की उनकी कोहनी टूट गई है और पसलियों में भी क्रैक आ गया है…इतना ही नहीं, सिर में भी चोट लगने की बात कही गई थी…अब सिंगर ने खुद अपना हेल्थ अपडेट शेयर दिया है और बताया है कि उनकी तबीयत अब कैसी है…साथ ही उन्होंने अपने फेंस को शुक्रिया भी कहा है…दरअसल आपको बता दें कि पॉप्युलर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल का गुरूवार एक दिसंबर को मेजर एक्सीडेंट हो गया था…एक बिल्डिंग की सीढी से गिरने के बाद उनकी कोहनी और पसलियां टूट गईं और सिर में मामूली चोट लग गई थी…

 

एक्सीडेंट के बाद उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती करया गया था…जहां उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन किया गया…जुबिन ने अस्पतला के बिस्तर से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी…तस्वीर के साथ सिंगर ने केप्शन में लिखा, आप सभी के ब्लैसिंग्स के लिए थेंक्यू, भगवान की निगाह मुझपर थी, और उन्होंने मुझे उस घातक एक्सीडेंट से बचा लिया…मुझे डिस्चार्ज कर दिया गया है और मैं ठीक हो रहा हूं…आपके कभी ना खत्म होने वाले प्यार और प्रर्थनाओं के लिए थेंक्यू…वहीं जुबिन नौटियाल के फेंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में उनकी जल्दी रिकवरी की कामना की है…बता दें कि हर कोई उनके ठीक होने की दुआ मांग रहा था…ये हर किसी के प्यार और दुआ की असर है कि अब वो पहले से ठीक हैं…जुबिन ने ट्वीट करके फेंस से अपना हाल चाल शेयर किया है…वो लिखते हैं आप सभी के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद…भगवान मुझे देख रहा था और उस घाटत दुर्घटना से मुझे बचा लिया…मुझे छुट्टी मिल गई है और मैं ठीक हो रहा हूं…आपके कभी ना खत्म होने वाले प्यार और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया…जुबिन नौटियाल ने अपनी खेरियत बताते हुए अपनी फोटो भी पोस्ट की है, तस्वीर में वो अस्पताल के बेड पर बैठे दिख रहे हैं…जुबिन के एक हाथ में पट्टी बंधी हुई है और दूसरे हाथ से उन्हें खाना खाते हुए देखा जा सकता है…इतनी चोट लगने के बावजूद जुबिन के फेस एक्सप्रेशन उनकी ताकत को बयां कर रहे हैं…शायद ये ताकत उन्हें उनके चाहने वालों से मिली है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close