BIHARSpecial

गोलियों के बीच सपना चौधरी ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके बारिश में पूर्व विधायक की मैरिज एनिवर्सरी पर सपना ने किया डांस

गोलियों के बीच सपना चौधरी ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके बारिश में पूर्व विधायक की मैरिज एनिवर्सरी पर सपना ने किया डांस

गोलियों के बीच सपना चौधरी ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके बारिश में पूर्व विधायक की मैरिज एनिवर्सरी पर सपना ने किया डांस

बिहार के रोहतास में बुधवार आधी रात और बारिश के बीच हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ठुमके लगाती रहीं और स्टेज के नीचे गोलियां चलती रहीं। सपना अपने सबसे हिट गाने पल-पल याद तेरी तड़पावे रे… पर डांस कर रही थीं। कार्यक्रम का आयोजन रोहतास में बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडेय के गांव में हुआ। डांस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान बारिश होने लगी, लेकिन मंच पर डांस नहीं रुका। डांस के बीच दनादन फायरिंग होती रही। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में फायरिंग करने वाला शख्स नहीं दिख रहा है। सिर्फ गोली चलने की आवाज आ रही है।

पूरा मामला रोहतास जिले के नावाडीह गांव का है। पूर्व विधायक सुनील पांडेय की मैरिज एनिवर्सरी थी। इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सपना चौधरी ने जैसे ही ‘पल-पल याद तरी तड़पाए’ गाने पर डांस करना शुरू किया, बारिश शुरू हो गई। सपना चौधरी ने रुकने की भी कोशिश की, लेकिन लोगों की डिमांड पर वो डांस करती रहीं। इसी बीच ठांय-ठांय की आवाज सुनाई देने लगी। फायरिंग होते ही लोग ज्यादा उत्साहित हो गए। पूर्व विधायक सुनील पांडेय के भाई हुलास पांडेय भी एमएलसी रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close