सारा ने 2022 को कहा टाटा, न्यू ईयर से पहले साझा की अनदेखी तस्वीरें
सारा अली खान सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं... इस बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सारा ने साल भर के अनसीन मोमेंट्स इकट्ठा किए हैं...

सारा अली खान सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं… इस बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सारा ने साल भर के अनसीन मोमेंट्स इकट्ठा किए हैं… वीडियो में वो कहीं डांस कर रही हैं, कहीं ट्रैवल तो कभी शूट… कभी फैमिली के साथ एंजॉय, तो कहीं स्विमिंग करते हुए मस्ती… सारा का ईयर रैपअप वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है… पोस्ट शेयर करते हुए सारा ने लिखा- ‘2022 को धन्यवाद.. इस साल मुझे शूट, फिल्म, ट्रैवल, मील्स, कॉफी, सन राईज, फुल मून, वर्कआउट, स्नो, रेन और स्विम देने के लिए… मुझे उम्मीद है कि अगला साल मुझे मधुमक्खियों की तरह बिजी रखेगा…’ सारा के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं… एक यूजर ने पोस्ट में लिखा- 2023 भी आपके लिए बहुत सक्सेसफुल रहेगा…’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘बहुत खूब सारा आपने बड़ी ही खूबसूरती से लम्हों को कैद कर लिया है…’





