
कलयुगी बेटे-बहू ने क्रूरता की सारी हदें की पार बेटे-बहू ने बूढ़ी माँ को बालों से पकड़ कर बेरहमी से पीटा
कानपुर के चकेरी गांव खेड़ा में अपनी सगी माँ पर बेटे और बहू ने अत्याचार की सभी हदें पार कर दीं. दोनों अपनी बूढ़ी मां पर अत्याचार कर रोज उसे मारते हैं. बूढ़ी मां जो चलने और बोलने में लाचार है, जो ठीक से खड़ी भी नहीं हो पाती उसके साथ कलयुग के बेटे और बहू दिन-रात अत्याचार कर रहे हैं और रोज बालों से पकड़ कर उनको मार रहे हैं. बूढ़ी मां जो किसी से शिकायत भी नहीं कर सकती। लेकिन आज ऐसे कलयुग के बेटे और बहू पर कोई भी असर नहीं पड़ता बल्कि ये बड़ी बेशर्मी से ये कहते हैं कि
हमें कानून का कोई डर नहीं हम जो करना चाहेंगे वो करेंगे, खुलेआम ऐसे अत्याचार वह भी अपनी लाचार बूढ़ी मां पर. जब क्षेत्रवासियों ने विरोध किया तो बेटे और बहू उनसे भी लड़ने के लिए खड़े हो गए. ऐसी बहू और बेटे को कानून को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। बहु आरती गुप्ता, और अत्याचारी बेटा रामबली गुप्ता ऐसे लोगों को कानून क्या होता है, ये बताना बहुत जरूरी है, ताकि समाज में एक संदेश जाए कि कोई भी अपने बूढ़े मां बाप पर अत्याचार करने से पहले सौ बार सोचे,