ठड़ ने लोगों का घर से बाहर निकलना किया दुश्वार, लगातार गिर रहा है पारा
तेज ठंड हवाओं और घने कोहरे ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है मानसून धीरे-धीरे घट रहा है घना कोहरा बढ़ता जा रहा है... सड़कों पर चल रहे लोगों की संख्या भी काफी कम हो चुकी है...

तेज ठंड हवाओं और घने कोहरे ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है मानसून धीरे-धीरे घट रहा है घना कोहरा बढ़ता जा रहा है… सड़कों पर चल रहे लोगों की संख्या भी काफी कम हो चुकी है… पूरा वीडियो शुक्रवार देर रात का है जहां पड़ रही भीषण ठंड से लोग घरों में कैद हो रहे हैं जरूरतमंद लोग ही सड़कों पर निकलते नजर आ रहे हैं कानपुर नगर निगम मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था भी करा रहा है ताकि सड़क पर जरूरतमंद जो निकले हुए लोग हैं वह आग का सहारा लेकर ठंड से बचें… लगातार गिर रहा कोहरा और पाला किसान के लिए भी बहुत नुकसान दायक है जिससे कि किसान की फसल बर्बाद हो रही है मगर प्रकृति की देन को कौन रोक पाया है… फिलहाल इस ठंड से बचने के लिए जिला प्रशासन भी अपनी तरफ से बेहतर सुविधाएं लोगों के लिए कर रहा है… और लोग भी जागरूक होकर घरों पर कैद है जरूरतमंदों की सड़कों पर गर्म कपड़े पहन कर निकल रहे हैं….