
एक पत्नी होने के बावजूद पति कर रहा था दूसरी शादी पति की दूसरी शादी पर पत्नी ने किया हंगामा
उत्तर प्रदेश के महोबा में पहली पत्नी होने के बावजूद भी पति ने दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी को इसकी भनक लगी तो वह ससुराल पहुंची। आरोप है कि ससुराल में पहली पत्नी के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को सुना है। पहली पत्नी ने पति, ससुरालीजन और दूसरी पत्नी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा लिखे जाने की मांग की है। दरअसल, ये पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के जुखा गांव का है। बताया जाता है कि जालौन के चतेरा गांव की कल्पना का विवाह महोबा शहर के जुखा इलाके में रहने वाले आदेश से वर्ष 2011 में हुआ था।
आरोप है कि आदेश शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी कल्पना के साथ मारपीट करता था।उसके 6 वर्ष का एक पुत्र रवि भी है। मगर पति की मारपीट की करतूत कम होने का नाम नहीं ले रही थी। हद तो तब हो गई जब वर्ष 2018 में शराबी पति आदेश अपनी कल्पना को मारपीट कर उसके मायके छोड़ आया। इसके बाद उनके विवाद का मुकदमा न्यायालय में चलने लगा। पहली पत्नी होने के बावजूद भी आदेश ने 11 मई को दूसरा विवाह कर लिया। इसकी जानकारी जब पहली पत्नी कल्पना को लगी तो उसके होश उड़ गए और वह न्याय की गुहार लगाने अपनी ससुराल जुखा पहुंच गई। कल्पना ने बताया कि पति और ससुरालियों सहित सौतन ने मिलकर उसे बेरहमी से मारा पीटा। दो से ढाई घंटे तक हाईवोल्टेज हंगामा चलता रहा। घर से बाहर घसीटना शुरू कर दिया।