Crimeहरियाणा

शादी में बारातियों को गाली-गलौज करना पड़ा भारी दूल्हे द्वारा वधू पक्ष का अपमान किए जाने पर दुल्हन ने तोड़ी शादी

शादी में बारातियों को गाली-गलौज करना पड़ा भारी दूल्हे द्वारा वधू पक्ष का अपमान किए जाने पर दुल्हन ने तोड़ी शादी

शादी में बारातियों को गाली-गलौज करना पड़ा भारी दूल्हे द्वारा वधू पक्ष का अपमान किए जाने पर दुल्हन ने तोड़ी शादी

महेंद्रगढ़ में एक माता पिता ने अपनी दो बेटियों की शादी 12 मई को निश्चित की। बारात अलग-अलग जगहों से आनी थी इसलिए यह तय किया गया कि पहले बड़ी बेटी की बारात आएगी और उसके बाद में छोटी बेटी की। बड़ी बेटी की शादी तो बड़ी शांति के साथ संपन्न हो गई परंतु छोटी बेटी की आई बारात देर से पहुंची। दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर गाजे बाजे के साथ दुल्हन के घर के लिए निकला। बताया जा रहा है कि बाराती शराब के नशे में धुत थे। रात के एक बजे तक सड़क पर ही बराती हुड़दंग करते रहे। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो 112 नंबर गाड़ी ने आकर डीजे बंद करा दिया।

उसके बाद बराती व दूल्हा जिद पर अड़ गए कि बैंड बाजे का प्रबंध किया जाए। वधू पक्ष की तरफ से बैंड बाजे का प्रबंध किया गया परंतु बारातियों के सर पर शराब का नशा बहुत हावी हो चुका था। उन्होंने बाजे वालों के साथ भी बदतमीजी शुरु कर दी। दूल्हा दुल्हन के घर के दरवाजे पर पहुंचा तो उसने भी सारी हदें पार कर दी और माला व सेहरा उतार कर फेंक दिए। दुल्हन व उसके माता-पिता व परिवार को गाली देने लगा। इसके साथ बारातियों ने भी काफी उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि दूल्हा भी शराब के नशे में धुत था। दुल्हन ने जब यह सारा नजारा देखा तो उसने सात फेरे लेने से ही मना कर दिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close