
आगरा में दूसरी शादी करने जा रहा दूल्हा हुआ गिरफ्तार देवर से कराई गई लड़की की शादी
बता दें की आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज इन में रक्षेन्द्र बिना पहली पत्नी को तलाक दिए हुए दूसरा विवाह करने जा रहा था। शादी की अधिकांश रस्में पूरी हो चुकी थीं और दोनों पक्ष के रिश्तेदार भोजन आदि कर चुके थे। फेरों की तैयारी की जा रही थी, लेकिन शादी की जानकारी होते ही रेखा के परिजन अपने समर्थकों के साथ होटल पहुंच गए और हंगामा कर दिया।पहली पत्नी के परिजनों द्वारा हंगामा करने पर मौके पर पुलिस आ गयी। पहली पत्नी द्वारा साक्ष्य देने के दौरान रक्षेन्द्र कोई जवाब नहीं दे पाया तो पुलिस उसे पकड़ कर थाना ताजगंज ले आई।
सारी रात उसे हवालात में काटनी पड़ी।रक्षेन्द्र का सच सामने आने पर जब पुलिस उसे थाने ले गयी तो नई दुल्हन के परिजनों ने रक्षेन्द्र के परिवारीजनों से झगड़ा शुरू कर दिया और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर दी। मामले में पंचायत के बाद दुल्हन की शादी रक्षेन्द्र के भाई से करवा दी गयी। अब रक्षेन्द्र अपनी होने वाली पत्नी का जेठ बन गया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र बालियान के अनुसार आईओ मामले की जांच कर रहे हैं।