
अख़बार वाले ने अनोखे अंदाज में बेचा अखबार खतरनाक अंदाज़ पेपर खरीदने को कर देगा मजबूर
आपके घर पर हर रोज़ अखबार बेचने वाला तो जरूर आता होगा और वो चुपचाप आपके घर में पेपर डालकर चला भी जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अखबार वाले का बेचने का खतरनाक अंदाज़ देख लोग सोच में पड़ गए हैं .वायरल हो रहे वीडियो में नज़र आ रहे न्यूज पेपर वाले चाचा ट्रेन में शायराना अंदाज में अखबार बेचते दिख रहे हैं.
वे तुकबंदी, शब्दों के अलंकार का इस्तेमाल कर व्याकरण के गुर सिखाते हुए और लोगों को जागरुक करते हुए पेपर बेच रहे हैं. उनकी बातें सुनकर कोई भी शख्स अखबार खरीदने को मजबूर हो जाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को ट्रेन की बोगी में हाथ में अखबार लेकर बेचते हुए देख सकते हैं. इनका नाम जीत प्रसाद है. ये बिहार के पटना जिले के खगौल के रहने वाले हैं. ये हर रोज़ पटना से चलने वाली ट्रेनों में अखबार बेचकर अपना गुज़ारा करते है. जीत प्रसाद का कहना है कि अखबार बेचने का उनका अपना अनोखा स्टाइल है. वो हर रोज़ अपनी स्टाइल और बॉडी लैंग्वेज के जरिए अखबार बेचते हैं. उनका मानना है कि जो दिखता है वहीं बिकता है.