Unnao

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे लगातार हो रहे लोग हादसे का शिकार

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे लगातार हो रहे लोग हादसे का शिकार

उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सई नदी पुल पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 30 फिट नीचे जाकर पलट गया जो की दिल्ली से गुहाटी जा रहा था प्राप्त जानकारी के अनुसार औरास थाना से निकला लखनउ आगरा एक्सप्रेस वे पर कभी स्पीड कभी चालक झपकी कभी कोई न कोई हादसा होना मानो आम बात हो गई है। ट्रक दिल्ली से गुहाटी जा रहा था कि अभी वह लखनउ आगरा एक्सप्रेस वे पर स्थित औरास व पोल संख्या 268-269 के बीच पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया वहीं चालक ने बताया कि गाड़ी के स्टीयरिंग का गुल्ला टूट जाने से ट्रक सई नदी केबने पुल पर चढ़ते डीवाइडर तोड़ कर नीचे लगभग तीस फिट पर जा कर पलट गया वहीं चालक व परिचालक सुरक्षित है और पलटने के बाद अचानक ट्रक में आग लग गई जिससे ट्रक धू धू कर जलने लगा तभी आग का गोला बने ट्रक को जलते हुए देख कर लोगों ने सूचना पुलिस को दी वहीं देर न करते हुए थाना प्रभारी राजबहादुर मौके पर पहुंच कर ड्राइवर व क्लीनर को पी एच सी औरास में भर्ती कराया और फायर स्टेशन को सूचना दी लगभग पैंतालीस मिनट बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक व उसमे लदा माल जल चुका था

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close