लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे लगातार हो रहे लोग हादसे का शिकार
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे लगातार हो रहे लोग हादसे का शिकार

उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सई नदी पुल पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 30 फिट नीचे जाकर पलट गया जो की दिल्ली से गुहाटी जा रहा था प्राप्त जानकारी के अनुसार औरास थाना से निकला लखनउ आगरा एक्सप्रेस वे पर कभी स्पीड कभी चालक झपकी कभी कोई न कोई हादसा होना मानो आम बात हो गई है। ट्रक दिल्ली से गुहाटी जा रहा था कि अभी वह लखनउ आगरा एक्सप्रेस वे पर स्थित औरास व पोल संख्या 268-269 के बीच पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया वहीं चालक ने बताया कि गाड़ी के स्टीयरिंग का गुल्ला टूट जाने से ट्रक सई नदी के
बने पुल पर चढ़ते डीवाइडर तोड़ कर नीचे लगभग तीस फिट पर जा कर पलट गया वहीं चालक व परिचालक सुरक्षित है और पलटने के बाद अचानक ट्रक में आग लग गई जिससे ट्रक धू धू कर जलने लगा तभी आग का गोला बने ट्रक को जलते हुए देख कर लोगों ने सूचना पुलिस को दी वहीं देर न करते हुए थाना प्रभारी राजबहादुर मौके पर पहुंच कर ड्राइवर व क्लीनर को पी एच सी औरास में भर्ती कराया और फायर स्टेशन को सूचना दी लगभग पैंतालीस मिनट बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक व उसमे लदा माल जल चुका था



