CrimeJharkhand

पंचायत चुनाव में सिपाही ने शराब पीकर किया हंगामा वोटिंग बूथ पर शराबी सिपाही ने जमकर किया तांडव

पंचायत चुनाव में सिपाही ने शराब पीकर किया हंगामा वोटिंग बूथ पर शराबी सिपाही ने जमकर किया तांडव

पंचायत चुनाव में सिपाही ने शराब पीकर किया हंगामा वोटिंग बूथ पर शराबी सिपाही ने जमकर किया तांडव

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकलुकी गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान चल रहा है। इस दौरान लुकलुकी गर्ल्स मिडिल स्कूल बूथ संख्या 152 पर एक जिला पुलिस सिपाही ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। दरअसल, मिली जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में धुत विनय उरांव गुमला का रहने वाला हैं और जिला पुलिस जवान के ट्रेनिंग सेंटर से उसे इलेक्शन ड्यूटी हेतु गोड्डा लाया गया था और लुकलुकी में पोस्टिंग दी गाई थी। स्थानिय लोगो ने बताया कि सुबह पोलिंग के पहले से ही सिपाही शराब के नशे में है।

और ड्रेस खोल शराब के नशे में ड्यूटी कर रहा हैं। स्थानिय लोगों ने बताया कि शराब के नशे में सिपाही मतदान करने आए ग्रामीणों को भी गाली गलौज कर रहा हैं। वही नशे में धुत सिपाही की माने तो कल रात से ही उसे खाना नही मिला था और कुछ समुचित व्यवस्था नही थी इस वजह से उसने सुबह शराब का सेवन कर लिया।बता दें कि सुबह से करीबन 4 घण्टे हंगामा के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी को जब ये सूचना मिली तो नशे में धुत सिपाही को वहाँ से लाया गया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close