CrimeMadhya Pradesh

लाल जोड़े में ससुराल की जगह श्मशान पहुंची दुल्हन दबंग की दबंगई से परेशान युवती ने की आत्महत्या

लाल जोड़े में ससुराल की जगह श्मशान पहुंची दुल्हन दबंग की दबंगई से परेशान युवती ने की आत्महत्या

लाल जोड़े में ससुराल की जगह श्मशान पहुंची दुल्हन दबंग की दबंगई से परेशान युवती ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के छतरपुर में शादी के एक दिन पहले दुल्हन ने तालाब में कूदकर जान दे दी। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही युवती के शव को तालाब से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। आपको बता दें कि ये घटना छतरपुर शहर सिटी कोतवाली वार्ड नंबर 30 बकायन खिड़की मार्ग की है। यहां पिता राजेश और गिरजा बंशकार की 22 वर्षीय बेटी नीलू बंशकार ने तालाब में कूदकर जान दे दी है। नीलू का 14 मई को मंडप था और 15 मई को शादी और बरात आनी थी। घर पर मंडप सज चुका था। मेहमान आए हुए थे।

आपको बता दें कि परिजनों का आरोप है कि दबंग राहुल ने लड़की और उसके परिजनों के सामने कट्टा अड़ाकर धमकी दी थी, जिसकी उन्होंने लोक-लाज के डर से पुलिस में रिपोर्ट नहीं की थी। लड़का कहता था कि शादी करोगी तो मुझसे। किसी और से अगर शादी हुई तो मैं दूल्हे को गोली मारकर तुझे मंडप से उठाकर ले जाऊंगा। अब युवती की लाश तालाब में मिली है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close