CrimePratapgarh

दबंगों की दबंगई का शिकार हुए दो युवक गुंडई के वर्चस्व को लेकर दबंगों ने की युवकों की पिटाई

दबंगों की दबंगई का शिकार हुए दो युवक गुंडई के वर्चस्व को लेकर दबंगों ने की युवकों की पिटाई

दबंगों की दबंगई का शिकार हुए दो युवक गुंडई के वर्चस्व को लेकर दबंगों ने की युवकों की पिटाई

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सरेआम गुंडई का वीडियो सामने आया है…जिसमें कुछ बेख़ौफ़ गुंडे जंगल में दो युवको कों बंधक बनाकर उनकी डंडो से जमकर पिटाई कर रहे हैं…तो वहीँ, गुंडों का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने युवकों के बाल खीच कर जूते से भी जमकर पीटा। आपको बता दें कि ये पूरा मामला मान्धाता थाना के गजेहड़ा जंगल का है जहाँ दो पक्षों में गुंडई के वर्चस्व को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को बंधक बनाकर खुलेआम पिटाई की वारदात को अंजाम दिया।
तो वही, सोशल मीडिया पर लाइव पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है…दबंगों की खुलेआम दबंगई का वीडियो चार दिन पहले का बताया जा रहा है…तो वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो नामजद और तीन अज्ञात दबंगों के विरुद्ध मान्धाता कोतवाली में मारपीट, बंधक बनाना और अवैध तमंचा से धमकाने की गभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है…वहीं पुलिस दबंगों की तलाश में जुट गई है..

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close