Specialकैराना

ढाई फीट का पुरुष शादी की फ़रियाद लेकर पहुंचा थाने युवक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से लगाई शादी की गुहार

ढाई फीट का पुरुष शादी की फ़रियाद लेकर पहुंचा थाने युवक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से लगाई शादी की गुहार

ढाई फीट का पुरुष शादी की फ़रियाद लेकर पहुंचा थाने युवक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से लगाई शादी की गुहार

कैराना में करीब ढ़ाई फीट की कद काठी के अजीम मंसूरी अपनी शादी की फरियाद लेकर थाने में पहुंचा. अजीम की करीब एक साल पहले हापुड़ निवासी उसके कद की बुसरा नाम की लड़की से सगाई तो हो गई थी, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी निकाह नहीं हो सका है.बता दें कि पूरा मामला शामली जिले के कैराना का है. मार्च 2021 में अजीम शामली महिला थाने में पहुंचा था. जहां पर महिला इंस्पेक्टर के पास पहुंचकर अजीम ने अपनी शादी कराने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद अजीम मंसूरी नेशनल मीडिया सहित सोशल मीडिया पर एक सेलिब्रिटी के रूप में देश प्रदेश में प्रसिद्ध हो गया था. इसी दौरान 9 मार्च 2021 को हापुड़ की रहने वाली उसकी कद काठी की बुसरा नाम की एक लड़की से अजीम मंसूरी की सगाई पक्की हो गई थी.

सगाई होने के बाद से अजीम की एक साल के अंदर शादी कराने की बात कही गई थी. अब अजीम मंसूरी एक बार कैराना कोतवाली में पुलिस के पास पहुंचा और अपना दर्द बयां किया.उसने रो-रोकर अल्लाह से दुआ मांगी थी कि उसकी जल्द से जल्द शादी हो जाए. अजीम मंसूरी ने कहा कि लड़की पक्ष तो उसकी शादी कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन उसके मां-बाप शादी कराने को तैयार नहीं हैं. अजीम मंसूरी ने कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी शादी कराने की गुहार लगा रहा है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close