BIHAR

शादी में DJ बजाने को लेकर हुआ विवाद दबंगों ने DJ बजाने से मना करने पर दुल्हन को जमकर पीटा

शादी में DJ बजाने को लेकर हुआ विवाद दबंगों ने DJ बजाने से मना करने पर दुल्हन को जमकर पीटा

शादी में DJ बजाने को लेकर हुआ विवाद दबंगों ने DJ बजाने से मना करने पर दुल्हन को जमकर पीटा

नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के पचम्बा बेलदरिया गांव में शादी में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया जिसमें गांव के दबंग लोगों ने दुल्हन समेत 4 लोगों की बुरी तरह पीट दिया। घायल दुल्हन के चाचा गणेश चौहान ने बताया कि गांव के पूर्व प्रमुख का परिवार सहित अन्य लोग हमारे घर पर आए और कहा कि शादी में डीजे बजाना जरूरी है। हमने कहा- 2 कट्ठा जमीन बेचकर हम बेटी का विवाह कर रहे हैं। हमारे पास औकात नहीं है। इसी दौरान डीजे का ट्रॉली लेकर वे लोग मेरे घर पर पहुंच गए। और पैसा मांगने शुरू कर दिए।

10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। इसी को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद सभी आरोपी घर में घुसकर जमकर मारपीट की। दुल्हन के लिए रखे सारे सामान में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। इसके बाद तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जहां पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि राधे चौहान की बेटी संगीता कुमारी की विवाह नरेश चौहान का बेटा बसंत चौहान से होनी है। कौवाबारी मेसकौर थाना क्षेत्र से बारात लेकर गांव आ रहे थे। लेकिन अचानक रास्ते में समधी को जानकारी मिल गई। वह डर से बारात लेकर लौट गए। तो वहीँ, शादी नहीं होने के कारण दुल्हन पूरी तरह सदमे में है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close