Breaking NewsCrimeउत्तरप्रदेश

फंदे पर लटकी मिली युवती, प्रेमी पर हत्या का आरोप….

फंदे पर लटकी मिली युवती, प्रेमी पर हत्या का आरोप...

लखनऊ। गोमतीनगर इलाके में किराए के कमरे में प्रेमी के साथ रह रही युवती बृहस्पतिवार को संदिग्ध हालात में फंदे पर लटकी मिली। मृतका के घरवालों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है।

उन्नाव के हसनगंज की रहने वाली 21 साल की युवती विनीतखंड इलाके में किराए के कमरे में अपने प्रेमी के साथ रहती थी। वह सिलाई सीखने के साथ ही हाईस्कूल की प्राइवेट पढ़ाई कर रही थी। युवती की मां परिवार के अन्य लोगों के साथ गोमतीनगर विस्तार के तखवा इलाके में रहती हैं। उसके मामा के अनुसार बृहस्पतिवार को उन लोगों को सूचना मिली कि भांजी की मौत हो गई है। वह लोग मौके पर पहुंचे तो उसका शव कमरे में फंदे पर लटका मिला।

परिजनों का कहना है कि युवती काफी समय से प्रेमी के साथ रह रही थी। पुलिस ने जब प्रेमी से पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना से पहले युवती ने उसे दूध लेने के लिए भेजा था। जब वह दूध लेकर लौटा तो कमरा अंदर से बंद था। उसने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो कमरे में युवती का शव लटका मिला। छानबीन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवती की मां ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग आई है। डॉक्टरों ने विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा है। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है। अगर वह लोग कोई शिकायत करते हैं तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि युवती अकेली रहती थी। उसका परिचित युवक अक्सर उसके कमरे में आता था।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close