सड़क पर प्यास से तड़प रहे बंदर के पास आया पुलिसवाला, फिर किया दिल छू लेने वाला काम
सड़क पर प्यास से तड़प रहे बंदर के पास आया पुलिसवाला, फिर किया दिल छू लेने वाला काम

सड़क पर प्यास से तड़प रहे बंदर के पास आया पुलिसवाला, फिर किया दिल छू लेने वाला काम
दयालु होने में कोई बुराई नहीं है, खासकर उन जानवरों के लिए जो इंसानों की तरह इंटेलिजेंट नहीं हैं. दया का ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसमें महाराष्ट्र में पुलिस प्यासे बंदरों को पानी पिलाती दिख रही है. मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर मालशेज घाट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पास के जंगलों से सड़क पर निकलने वाले जानवरों को देने के लिए पानी की कई बोतलें ले जाते हुए देखा गया था.
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘अंत तक देखें- मासूम जानवर के प्रति दया और करुणा के लिए महाराष्ट्र पुलिस को सलाम. गर्मी बढ़ रही है और छोटे जानवर पानी की तलाश में हैं, इसलिए कृपया अपने घर के बाहर पानी के कटोरे रखें और उन्हें गर्मी से बचाएं. इसके अलावा, हम अक्सर किसी दुकान/होटल के पास आवारा जानवरों को इस उम्मीद में घंटों खड़े देखते हैं कि कोई बचा हुआ खाना उसे दे दे