
देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से काट कर की हत्या पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम छबीलेपुर की रहने वाली गीता देवी पत्नी शिवराज सिंह यादव का सात दिन पहले अपने सगे देवर वीरराज सिंह यादव पुत्र लालाराम से विवाद हो गया था। जिसकी शिकायत थाना बेवर में की गई थी. मामले को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी वीरराज सिंह को जेल भेज दिया गया था…आपको बता दें कि इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए वीरराज की पत्नी अन्नू देवी ने बताया कि वीरराज सिंह जब जेल से छूट कर वापस घर आया तो घर पर फिर से अपनी भाभी से झगड़ा किया और घर से भाग गया।
उसी रात गीता देवी छत पर सो रही थी. रात करीब 12 बजे वीरराज सिंह पीछे से लकड़ी से सीढ़ी लगाकर घर पर चढ़ गया और धारदार हथियार से गीता देवी को मौत के घाट उतार दिया। चीख पुकार सुनकर नीचे सो रहे वीरराज की पत्नी अन्नू देवी व परिवार के लोग ऊपर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो चुका था. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी अभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।