
नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में हुआ बवाल ईओ ने भाजपा चेयरमैन पर लगाए अभद्रता करने के आरोप
औरैया जिले की दिबियापुर नगर पंचायत बोर्ड की हुई बैठक में बवाल हो गया। अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव ने कहा कि उनके ऊपर हमला हुआ और उन्होंने दूसरे कमरे में भागकर खुद को बंद कर अपनी जान बचाई। उन्होंने भाजपा नेता नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल और कुछ सभासदों के ऊपर आरोप लगाए हैं। अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव ने दिबियापुर थाने में दी 3 पेज की तहरीर में कहा है कि 12 मई को उन्होंने नगर में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए मुनादी कराई थी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुनादी में कुछ लोगों के नाम अपने स्तर से जोड़ दिए।
जिसकी उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचना दी थी पर उच्चाधिकारियों ने एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद से मामले में एफआईआर दर्ज न कराने का दवाब बनाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लगातार मानसिक शोषण उत्पीड़न कर रहे हैं।