
दबंगो ने सफाई कर्मचारी पर लोहे की रॉड से किया हमला
कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के पहलवान पुरवा में रहने वाले मिथुन नाम के सफाई कर्मचारी की क्षेत्र में रहने वाले देवा से कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसके चलते देवा व उसके दो दर्जन से अधिक साथियो ने नगर निगम में संविदा पर सफाई करने वाले मिथुन की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे मिथुन के शरीर पर कई जगह चोट आई है साथ ही उसकी हड्डियां भी कई जगह से टूट गई है जिसके चलते उसका पास के ही प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
वही देवा निषाद व उसके साथी क्षेत्र में आतंक बने हुए है पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने के चलते ये लोग आए दिन क्षेत्र में लोगो के साथ मारपीट किया करते है अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या नवाबगंज पुलिस देवा निषाद व उसके साथियों के ऊपर कार्यवाही करती है या फिर देवा ऐसे ही लोगो के लिए आतंक बना रहेगा.वही पीड़ित मिथुन का कहना है कि मैं नगर निगम से काम कर के घर लौट रहा था तभी देवा और कई साथी जिनको मैं जानता हू उनलोगों ने मुझको रोककर लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया मेरे दोनो पैर की हड्डी तोड़ दी और वहा से भाग निकले वही जब इस पूरे मामले को लेकर नवाबगंज इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी से बात की गई तो उनका कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.