CrimeTelangana

21 वर्षीय युवती ने दिखाया अपना अनोखा अंदाज पायल बांधकर बिजली के खंभे पर चढ़ी लड़की

21 वर्षीय युवती ने दिखाया अपना अनोखा अंदाज पायल बांधकर बिजली के खंभे पर चढ़ी लड़की

21 वर्षीय युवती ने दिखाया अपना अनोखा अंदाज पायल बांधकर बिजली के खंभे पर चढ़ी लड़की

तेलंगाना की एक 21 साल की लड़की ने खंभों पर चढ़कर तार ठीक करने वाले लाइनमैन की पोस्ट पर अपना सलेक्शन करवाकर ये साबित कर दिया है कि महिलाएं अब किसी से पीछे नहीं है. तेलंगाना के पावर कॉर्पोरेशन में पहली बार किसी महिला लाइनमैन का चयन हुआ है. महिला का नाम सिरिशा है. देखा जाए तो यह सामान्य सी सरकारी नौकरी है लेकिन इस पद पर किसी महिला का चुना जाना अपने आप में ही बड़ी बात है.

तेलंगाना के सिद्दीपेट ज़िले में गणेशपल्ली नाम का एक छोटा सा गांव है, सिरिशा इसी गांव की रहने वाली है. सिरिशा का चयन जूनियर लाइनमैन के तौर पर तेलंगाना के पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड में हुआ है. उनकी इस खास मिसाल को देखकर खुद तेलंगाना के ऊर्जा मंत्री जगदीश रेड्डी ने उनको अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा है. बता दें कि सिरिशा ने साल 2019 में इस नौकरी के लिए अपना आवेदन दिया था. लेकिन उस वक्त उसे खारिज कर दिया गया था. ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि वो महिला हैं. जिसके बाद सिरिशा ने अपने परिवार की मदद से हाईकोर्ट में अपील की थी. लिखित परीक्षा में पास होने के बाद 23 दिसंबर 2020 को भर्ती के लिए 8 मीटर के खंभे पर चढ़ने का टेस्ट हुआ जिसमें सिरिशा ने सफलता हासिल की. सिरिशा की ये कहानी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close