Sultanpurहोम

सुल्तानपुर में अब अस्पताल के गद्दे और चादर भी नहीं हैं सुरक्षित…

सुल्तानपुर में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मरीजों के गद्दे और चादर भी सुरक्षित नहीं हैं...बाकायदा ई-रिक्शे से सरकारी गद्दे और चादर ले जाते हुए का CCTV सामने आया है...पड़ताल में पता चला की रिटायर्ड नर्स ये खेल कर रही थी..

सुल्तानपुर में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मरीजों के गद्दे और चादर भी सुरक्षित नहीं हैं…बाकायदा ई-रिक्शे से सरकारी गद्दे और चादर ले जाते हुए का CCTV सामने आया है…पड़ताल में पता चला की रिटायर्ड नर्स ये खेल कर रही थी…मामला सामने आने के बाद अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं…जानकारी के मुताबिक, दुर्गावती पाल नर्स है…किसी दौर में जिला अस्पताल में उनकी तूती बोलती थी…रिटायरमेंट के बाद भी दुर्गावती की वही धमक बरकरार है…

 

मैडम ने अपनी धमक को बरकरार रखते हुए मरीजों के लिये आये गद्दे और बिस्तर पर अपनी पैनी निगाह बना ली…ई-रिक्शा बुलवाया, स्टोर से ये सामान निकलवाकर लदवाया और लेकर चलती बनी…किसी की हिम्मत नहीं हुई कि कोई रोक-टोक कर सके…लेकिन दुर्गावती की ये हरकतें अस्पताल में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं…अब ये वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है…इस मामले में दुर्गावती से जब बात की गयी तो उन्होंने बताया की ये रिसीव करके ले जा रही हैं…वहीं जब इस वायरल वीडियो और दुर्गावती के द्वारा अस्पताल परिसर से सरकारी गद्दे और बिस्तरों के बारे में सीएमएस एससी कौशल से बात की गयी तो वो इस पूरे मामले से अनजान दिखे…उन्होंने कहा की वह इस पूरे प्रकरण की जांच करवाएंगे…मौजूदा मैट्रन के खिलाफ शासन को पत्र लिखेंगे…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close