
चोरी के शक में युवक को मिली खौफनाक सज़ा लोगों ने युवक के हाथ-पैर बाँध कर ज़मीन पर घसीटा
ग्वालियर में चोरी के शक में युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। लोगों ने संदेही के आंखों पर पहले पट्टी बांधी। फिर हाथ-पैर भी रस्सी से बांध दिए। 20 मिनट तक उसे इतना पीटा कि मुंह से झाग निकलने लगा। इसके बाद लोग उसे छोड़कर भाग गए। मामला फालका बाजार में काजल टॉकीज के पास एक दुकान का है। इसका वीडियो भी सामने आया है।बता दें कि तीन दिन पहले फालका बाजार में एक ऑप्टिकल शॉप के बाहर से साइकिल चोरी हो गई थी। लोग इससे नाराज थे।
एक दिन पहले यह युवक उसी दुकान के पास कुछ सामान उठा रहा था। तभी दुकानदार ने शोर मचाया तो वह भागने लगा। आसपास के दुकानदारों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। फिर उसकी आंख पर पट्टी बांधी और हाथ पैर बांधकर एक बंद दुकान के शटर से बांध दिया। उसको बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान युवक उसे छोड़ने की भीख मांगता रहा। युवक चिल्लाता रहा कि मत मारो, कोई पुलिस को बुलाकर मुझे उनके हवाले कर दो, पर लोग नहीं माने और उसे पीटते रहे…आपको बता दें कि पिटाई के दौरान युवक पिटते-पिटते मुंह से झाग छोड़ने लगा। इस पर वहां मौजूद लोगों को कुछ राहगीर ने सलाह दी कि यदि उसे कुछ हो गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे।